इनसे सीखिये – दून के ईको ग्रुप ने प्लास्टिक वेस्ट से बनाई ईको ब्रिक्स

डीबीएल ब्यूरो / देहरादून
घर से निकलने वाले प्लास्टिक के कचरे से ईको ब्रिक्स बनाकर देहरादून के ईको ग्रुप ने मिसाल कायम की है। यही नहीं ईको ग्रुप से जुड़े सदस्य बिना किसी आर्थिक मदद के मोहल्ले और काॅलोनियों में जाकर लोगों को कचरा प्रबंधन के गुर भी सिखा रहे हैं।
दून के मालदेवता स्थित स्मृतिवन में लोग अपने दिवंगत प्रियजनों की याद में पौध रोपण करते हैं। ईको ग्रुप ने प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित इको ब्रिक्स से एक वृक्ष के चारों और चबूतरे का निर्माण किया है। ईको ग्रुप की यह अनूठी पहल स्वयं रोपित वृ़क्षों के नीचे बैठकर प्रियजनों को लंबे स्मरण करने की दिशा में भी कारगर कही जा सकती है। इकोग्रुप के अनुसार एक चबूतरे के निर्माण में 75 किलो प्लास्टिक वेस्ट से बनी 112 इकोब्रिक्स का इस्तेमाल कर इस बेंच का निर्माण किया गया है।
इस पहल में ईको ग्रुप की नीना रावत, नवनीत गैरोला, शालू भार्गव, मृदुला मराठे, अनिल शर्मा, अमित जैन, सिंधुजा गर्ग, लक्ष्मी मिश्रा, रश्मि जौहरी, अनिल मेहता आदि के प्रयास सराहनीय रहे।