उपलब्धि: उत्तराखंड पुलिस महिला कमांडो दस्ते वाले राज्यों में शामिल
डीबीएल ब्यूरो/ देहरादून
उत्तराखण्ड पुलिस के दस्ते में आज उत्तराखण्ड महिला कमांडो का दस्ता जुड़ गया है। उत्तराखण्ड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस महिला कमांडो के दस्ते बखूबी अपनी ड्यटी और दायित्वों को निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन देहरादून में बुधवार को उत्तराखण्ड की महिला कमांडो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस को अपनी शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कमांडो एवं स्मार्ट चीता पुलिस दस्ते के गठन से राज्य की महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास एवं मनोबल बढ़ेगा। महिला अपराधों को नियंत्रित करने की दिशा में भी यह पहल कारगर साबित होगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में स्मार्ट पुलिस बैरिक का भी उद्घाटन किया गया। साथ ही महिला कमांडो दस्ता द्वारा सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक करतब दिखाये गये। चीता पुलिस ने नुक्कड-नाटक के जरिये अपने कार्यों एवं कार्यप्रणाली के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया।