उत्तराखंड
यमुनोत्री के निकट बीफ गांव के एक मकान में लगी भीषण आग,
बड़कोट – यमुनोत्री के निकट बीफ गांव में एक घर में आग लगने से घर में रखा सामान, खाद्यान सामग्री व घर पर रखा कैश जलकर खाक हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार देर सायं बीफ गांव(नारायण पुरी) में कली लाल पुत्र रती लाल के मकान में अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया, हालाकि इसमें कोई जन व पशु हानि तो नही हुई, । ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया । फायर ब्रिगेड दूर बड़कोट होने के कारण समय पर घटनास्थल पर नही पहुंच पाई। सूत्रों की माने तो तहसीलदार बड़कोट ने बताया कि अग्निकांड प्रभावित परिवार के हुए नुकसान के जायजा लेने क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक को मौके पर भेजा गया है।