बड़कोट महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को एबीवीपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा
दिलीप कुमार /बड़कोट। स्व. राजेन्द्र सिंह रावत महाविद्यालय बड़कोट में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।
बड़कोट महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सोमवार को बड़कोट स्थित एक होटल में एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री गीताराम तोमर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर नवीन जगूड़ी, उपाध्यक्ष पद पर तनुजा बर्तवाल, सचिव पद के लिए दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल बिष्ट और महाविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए महिदेव रावत के नामों की घोषणा संगठन की ओर से की गई।
बैठक में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित रावत, कल्याण सिंह चैहान आदि भी मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, ABVP, College students’ election