सूबे में खेती के बढ़ावे को आधुनिक तकनीक महत्वपूर्ण : सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंतनगर विश्वविद्यालय के गांधी हाल में 102वें अखिल भारतीय किसान मेले का किया उद्घाटन :
पंतनगर/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंतनगर विश्वविद्यालय के गांधी हाल में 102वें अखिल भारतीय किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिकों की भूमिका राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में खेती के बढ़ावे को लेकर बेहद अहम् है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिकों से खेती की नई और आधुनिक तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने का आग्रह किया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के किसानों की आय को बढ़ाने हेतु उपाय किये जाने एवं पर्वतीय क्षेत्रों से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषको को 01 लाख तक का ऋण 02 फीसदी ब्याज दर पर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मेले में लगाई गई उद्यान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एके मिश्रा ने कहा कि कृषि लागत में कमी एवं कृषि उत्पादकता में वृद्वि के द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है।
इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, राजकुमार ठुकराल, जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द दाते, निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. वाईपीएस डबास एवं विभिन्न वैज्ञानिकों सहित गणमान्य उपस्थित थे।
प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित :
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खेती में अभिनव प्रयोग करने और उल्लेखनीय सफलता के लिए राज्य के विभिन्न जनपदों से चुने गये 09 प्रगतिशील कृषकों को प्रतीक चिन्ह् व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले किसानों में प्रदीप रस्तोगी, ग्राम भोगपुर, जिला उधमसिंह नगर, सुनील कुमार, ग्राम थिथकी कवादपुर, जिला हरिद्वार, नरेन्द्र गोबाड़ी, ग्राम भटेरी, जिला पिथौरागढ़, खुशाल सिंह, ग्राम मुंदोली, जिला चमोली, नरेन्द्र सिंह मेहरा, ग्राम देवली मल्ला, जिला नैनीताल, परवीन कुमार, ग्राम शाहपुर-कल्यानपुर, जिला देहरादून, महेश चन्द्र काण्डपाल, ग्राम कोटयूडा, जिला अल्मोड़ा, पंकज तिवारी, ग्राम अथखण्डी, जिला चम्पावत एवं रंजना रावत, ग्राम भीरी (ऊखीमठ), जिला रुद्रप्रयाग सम्मिलित थे।
Key Words : Uttarakhand, Pantnagar, CM, Kishan Mela, Enhance Farming