पनपतिया ग्लेशियर में बर्फ में दबे ट्रैकर का शव मिला
बद्रीनाथ-मदमहेश्वर ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान 26 सितम्बर को हो गई थी पश्चिम बंगाल के ट्रैकर की मौत :
रुद्रप्रयाग। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की स्पेशल पर्वतारोही टीम को पनपतिया ग्लेशियर में बर्फ के भीतर दबे ट्रैकर का शव बरामद हो गया है। हेलीकाप्टर से ट्रैकर के शव को गुप्तकाशी पहुंचाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया।
बताते चलें कि इंडियन आॅयल कंपनी के कर्मचारियों का एक दल बद्रीनाथ-मदमहेश्वर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए आया था। इस दौरान चार ट्रैकर और पांच पोर्टर पनपतिया में फंस गये थे। जबकि दल के कुछ सदस्य किसी तरह से सकुशल निकले आये थे। पनपतिया में फंसे ट्रैकिंग दल के गुप्र लीडर सुप्रीयो वर्मन की तबियत बिगड़ने के कारण 26 सितम्बर को मृत्यु हो गई थी। जबकि अन्य फंसे लोगों को सकुशल निकाल लिया गया था।
शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने बर्फ के अंदर दबे सुप्रीयो वर्मन के शव को निकाला। लगभग डेढ़ सप्ताह तक मृतक का शव बर्फ के अंदर दबा रहा। जिसके बाद शव को हेलीकाप्टर से गुप्तकाशी लाने के बाद वाहन के जरिये पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Pancapatiya Glacier, Snow, Tracker’s body