उत्तराखंड
खाई में गिरी आल्टो कार एक की मौत पिता-पुत्र दो लोग घायल
मसूरी – सुवाखोली मोटर मार्ग पर अलमस गाँव के लवाखाला शिव मंदिर के पास एक मारुति कार UK07U8042 खाई में गिर गई जिसमें सवार एक 13 बर्षीय बालक यश पुत्र नीलकमल निवासी डुण्डा वीरपुर उत्तरकाशी की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कार में एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे जिसमें वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी के यस पुत्र नीलकमल उम्र 13 वर्ष की मोके पर ही मृत्यु हो गई ,एवं सत्यम पुत्र नीलकमल उम्र 22 वर्ष व नीलकमल पुत्र घनश्याम (48) दोनो घायल हो गये।
नीलकमल डुण्डा वीरपुर के बी डी सी मेम्बर बताये जा रहे है, जो कि उत्तरकाशी से देहरादून जा रहे थे मौके पर पहुंची थत्यूड़ पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया जिन्हें मसूरी अस्पताल भेजा गया।