मेडिकल फीस में मनमानी पर अनूप ने की शिकायत
देहरादून। सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों के लिए आवाज बुलंद करने वाले अनूप नौटियाल ने श्री गरु राम राय मेडिकल कॉलेज (एसजीआरआर) में छात्रों से मानकों के विपरीत फीस लिए जाने की शिकायत सूबे के शिक्षा सचिव डी सेंथिल पाण्डियन से की है। उन्होंने मामले में साक्ष्य देते हुए जांच उपरांत कार्यवाही की मांग उठाई है।
अनूप नौटियाल ने सचिव शिक्षा को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि एसजीआरआर कॉलेज प्रशासन सरकार द्वारा तय मानकों की अनदेखी कर 2016/17 में प्रवेश ले चुके छात्रों से तीन गुना फीस की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा है कि उक्त अवधि के छात्रों के बैच के लिए कॉलेज में 150 एमबीबीएस छात्रों ने दाखिला लिया है, जिसमें से 25 सरकारी कोटे से हैं और 125 छात्रों को मैनेजमेंंट कोटे के तहत दाखिला दिया गया है। अनूप ने कॉलेज प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से तय किए गए फीस के नोटिस की कॉपी शिक्षा सचिव को उपलब्ध कराते हुए मामले की जांच और कार्यवाही करने की मांग की है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Sgrr, Complains Arbitrariness, Medical Fees