राजनीतिक
डीएवी पीजी कॉलेज में 14 साल बाद आर्यन ग्रुप को बादशाहत
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में बीते 14 साल से एकाधिकार कामय रखने वाली एबीवीपी को हराकर आर्यन ग्रुप ने बादशाहत हासिल की है।
14 साल बाद डी ए वी पीजी कॉलेज में एबीवीपी को अध्यक्ष पद पर हार मिली है। एनएसयूआई से आर्यन छात्र संगठन में शामिल हुए सिद्धार्थ अग्रवाल ने अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है। सिद्धार्थ अग्रवाल को 1313 वोट मिलेे जबकि एबीवीपी के यशवंत 1131 मत ही हासिल कर पाए।