शिविर मे बनाये गये अटल आयुष्मान कार्ड
पुरोला /डीबीएल संवाददाता। नगर पंचायत पुरोला के तत्वधान से स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत के अभियान के तहत नगर क्षेत्र पुरोला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं इस मौके पर आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए गए। मंगलवार को नगर पंचाय कार्यालय प्रांगण में आयोजित शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला की चिकित्सा की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें अधिकांश मरीज सर्दी-जुखाम, वायरल बुखार आदि के पाये गए। जिनको चिकित्सकों ने दवाईयां वितरित कर सर्तक रहने की सलाह दी। वहीं शिविर में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से बंचित 60 से अधिक ग्रामीणों के मौके पर ही स्वास्थ्य कार्ड बनाये गए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि जिन लोगों के स्वस्थ भारत के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड नही बने हैं उनके लिए यह शिविर लगाया गया है। कहा कि शिविर से पूर्व क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी करवाया गया था ताकि कोई ब्यक्ति आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से बंचित न रह जाये।
इस कार्यक्रम में जहां नगर पंचायत व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी अहम भूमिका निभाई लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन ना होने से भी लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने में कठिनाई हुई इस कार्यक्रम में सिटी सेंटर मैनेजर श्री जगदीश रतूड़ी सीएससी के जिला समन्वयक इंद्रेश चंद रमोला सीएससी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश राही व नगर पंचायत पुरोला के सभी सभासद गण बरदेव सिंह नेगी रामचरण लो थानी योगेंद्र पाल सिंह रावत आदि लोग मौजूद थे