शिक्षा और रोजगार
इग्नू में प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक
इंदिरा गांधी रष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में नवीन प्रवेश की तिथि 31 अगस्त से बढ़कर 30 सितंबर हो गई है। उक्त जानकरी सहायक समन्वयक डा.एमपी तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि यूजीसी के निर्देश पर देश के विभिन्न भागों में आयी प्राकृतिक आपदा की स्थिति को देखते हुए इग्नू में प्रवेश की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कहा कि किन्ही कारणों से प्रवेश से वंचित रह रहे छात्राओं को एक सुनहरा अवसर दिया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इसका लाभ उठाने की अपील की।