अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने मांगे एसोसिएट पदों के लिए आवेदन
देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन ने 250 एसोसिएट के पदों की भर्ती किए जाने की घोषणा की है। इन पदों के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने स्नातकोत्तर, एमफिल. पीएचडी और इंजीनियरिंग (बीटेक/एमटेक) की शैक्षणिक योग्यता 2016 में प्राप्त की हो या 2017 में प्राप्त करने वाले हों। चयनित अभ्यर्थियों को अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में एसोसिएट के पद पर पूर्णकालिक नियुक्ति दी जायेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी क्षमताओं का विकास करना है, जो पूरे देश की स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता एवं समता जैसे मूल्यों को उत्कृष्ट करने में अपना योगदान दे सकें।
फाउंडेशन के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गयी है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों शामिल हैं। एसोसिएट प्रोग्राम में दो चरण शामिल हैं। शुरूआती एक वर्ष के दौरान एसोसिएट देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा की जमीनी वास्तविकता को गहनता से समझने का प्रयास करेंगे और शिक्षकों के साथ मिलकर शिक्षण अभ्यास, बच्चों के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री का विकास व कक्षा शिक्षण से सम्बंधित मुद्दों पर शोध कार्य करेंगे। एक वर्ष पूरा हो जाने के बाद अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन जिला संस्थानों के तहत ब्लाक/तालुका स्तर पर शिक्षकों, मुख्याध्यापकों की क्षमता संवर्द्धन के कार्यक्रमों में अपना योगदान देंगे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Azim Premji Foundation Applications, Associate