उत्तराखंड
बाबा साहेब ने सभी को मुख्यधारा से जोड़ा : सीएम
देहरादून। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून के घंटाघर स्थित बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी। मुख्यमंत्री रावत ने भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन समाज से छूआछूत व अस्पृश्यता को दूर करने के लिए समर्पित किया था। उन्होंने स्वयं भी सामाजिक असमानता के आघात सहन किए, लेकिन सभी को सहते हुए उन्होंने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाबा साहेब ने देश को वह संविधान दिया जिसने हमें एकसूत्र में बांधा। बाबा साहेब ने दलित व पिछड़े वर्गों में आत्मसम्मान की भावना का संचार कर उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ा।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Babasaheb, Mainstream, CM