पीसी ज्वैलर्स के ब्राॅड एम्बेसडर बने मिस्टर एवं मिसेज़ अक्षय कुमार
देहरादून। प्रतिष्ठित ज्वैलरी ब्रांड पीसी ज्वैलरी ने बाॅलीवुड के मैगास्टार अक्षय कुमार और मशहूर लेखक टिवंकल खन्ना यानी मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। अगले एक साल के लिए बाॅलीवुड की इस पाॅवरफुल फिल्मी जोड़ी के साथ जुड़ाव के दौरान, बाॅलीवुड फिल्मों की विरासत के साथ-साथ लेखक, निर्माता तथा स्तंभकार के रूप में ट्विंकल की कामयाबी का लाभ ब्रांड को मिलेगा। पीसी ज्वैलर्स कंपनी इस दमदार जोड़ी के साथ अपने टीवी और प्रिंट कमर्शियल को जल्द जारी करेगी जिसमें ब्रांड की खूबियों और आभूषण निर्माण की कला का अद्भुत समन्वय दिखायी देगा।
ब्रैंड एम्बेसडर के चयन पर पीसी ज्वैलर्स के एमडी बलराम गर्ग का कहना है कि हम अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को पीसी ज्वैलर्स के ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किए जाने पर बेहद रोमांचित हैं और पीसी ज्वैलर्स परिवार में उनका स्वागत करते हैं। इस स्टार जोड़ी ने प्रेम और ऊर्जावान संबंधों की ताकत की बुनियाद पर एक खूबसूरत भविष्य तैयार करने का बेहद शानदार उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि इस जोड़ी के साथ आने से हमारे ब्रांड को और धार मिलेगी और साथ ही देश में पीसी ज्वैलर्स की ब्रांड छवि भी और मजबूत होगी।