देहरादून। ऋषिकेश से बदरीनाथ जा रही तीर्थयात्रियों से भरी एक बस बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के निकट पंतगांव के सपीप पलट गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।
रविवार को बदरीनाथ जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत बचाव कार्य चलाकर घायलों की बस से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ ले जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। सभी तीर्थयात्री दिल्ली के निकट साहिबाबाद के थे। सूचना मिलते ही सेना के जवान और 108 के कर्मचारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों का देवप्रयाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। घायलों मे कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।