
डीबीएल संवाददाता /देहरादून।
देहरादून स्थित कासीगा स्कूल की तरफ से 13 अप्रैल को सुबह कैंसर जागरूकता रन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य कैंसर के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और इसके चिकित्सीय शोध के लिए धन जुटाना है ।
‘‘कैंसर जागरूकता रन’’ में 2.5 किमी का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस आयोजन में सभी उम्र के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं।
अधिकारी जानकारी के लिये सम्पर्कः-9897385282