जामुवा खड्ड के पास खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल

विकासनगर। हरिपुर-मीनस-त्यूनी मार्ग पर जामुवा खड्ड के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने घायलों को चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सहारनपुर से नेरुवा-हिमाचल जा रही एक वैगनआर कार हरिपुर-मीनस-त्यूनी मार्ग पर जामुवा खड्ड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार मोहम्मद नदीम (25) पुत्र नसीम अहमद निवासी रसूलपुर-रमजानपुर बेहट रोड, सहारनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन सवार दो अन्य लोग सोनू निवासी बहादराबाद-हरिद्वार और रविपाल निवासी शिवमंदिर-प्रेमपुर मुजफ्फरनगर घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस चकराता ने घायलों को सीएचसी विकासनगर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
Key Words : Uttarakhand, Vikasnagar, Car Exident, Jamuva Khadd, one killed, two injured