कोट़द्वार की नयार नदी में गिरी कार – चालक की मौत
कोटद्वार/डीबीएल संवाददाता। कोटद्वार में एक स्विफ्ट कार पूर्वी नयार नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तहसील थेलीसैंण के अंतर्गत बैजरो-पंचपुरी मार्ग में स्विफ्ट कार संख्या यूके-17एच-3984 नयार नदी में गिर गई। हादसे में जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार निवासी बहादराबाद हरिद्वार की मौत हो गई। मृतक बैजरो डिवीजन में तैनात था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर कार्रवाई के लिए भेज दिया है। परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई।
बीती रात करीब नौ बजे योगेश बैजरो से लौट रहे थे। रास्ते मे पंचपुरी मोटर पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। सुबह विभागीय साथियों ने जब खोज शुरू की तो कार मोटर पुल के पास नदी में गिरी मिली। नदी में पानी अधिक होने की वजह से कार सवार के बह जाने की आशंका के चलते स्थानीय निवासियों व पुलिस ने नदी में खोज शुरू की। घटना स्थल से काफी दूर मृतक का शव नदी किनारे से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।