द्यारा बुग्याल फतह कर लौटे ट्रेकर्स को सर्टिफिकेट सम्मान

डीबीएल संवाददाता / देहरादून ।
यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया के उत्तराखण्ड चेप्टर के तत्वावधान में आयोजित द्यारा बुग्याल राष्ट्रीय ट्रैकिंग व ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। द्यारा बुग्याल ट्रैक को फतह कर लौटे टेªकर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।
यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया के उत्तराखण्ड चेप्टर की ओर से प्रदेश में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 12200फीट पर स्थित द्यारा बुग्याल ट्रैकिंग व ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अभियान को सफलतापूर्वक कर वापिस आए ट्रेकर्स को शुक्रवार को देहरादून में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान टेªकर्स ने अपने अनुभव भी साझा किए।
दून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड चेप्टर के चेयरमैन
देवेन्द्र भसीन, सचिव उस्मान ख़ान, संयोजक विजय मोहन बैम्बे, कुमार थापा, मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।