नेशनल हेण्डलूम एक्सपो – मुख्यमंत्री ने सूबे के शिल्पकारों को किया सम्मानित
देहरादून। विकास आयुक्त (हथकरघा) केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित नेशनल हेण्डलूम एक्सपो का आयोजन उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून द्वारा देश के बुनकरों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के उत्कृष्ट शिल्पकारों को सम्मानित भी किया। एक्सपो का आयोजन 9 जनवरी तक किया जाएगा।
परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर ढोल सागर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने मूर्ति मिस्त्री, टिहरी गढ़वाल, दिनेश लाल, ऊखीमठ रुद्रप्रयाग रघुबीर सिंह खाती, ग्राम भीमतला, चमोली व मधु गुप्ता, देहरादून को उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार -2017 से नवाजा।
प्रदेश के रुद्रप्रयाग जिले के निवासी रघुबीर सिंह खाती जन्म से ही मूक एवं बधिर दिव्यांग होते हुए भी पाषाण कला के अनूठे एवं सिद्धहस्त शिल्पी हैं। खाती साॅफ्ट स्टोन से विभिन्न मन्दिरों, देवी-देवताओं की मूर्ति के साथ-साथ राष्ट्रीय धरोहर की प्रतिकृति का निर्माण भी करते हैं।
देश के बुनकरो एवं प्राथमिक बुनकर सहकारी समितियों द्वारा जो उच्च स्तरीय हथकरघा उत्पादों का उत्पादन करते हैं, के द्वारा एक्सपो में प्रतिभाग किया जा रहा है। गत वर्षों से देहरादून का नैशनल हैण्डलूम एक्सपो देश में अपनी एक विशिष्ट छाप छोड़ने में सफल रहा है।
इस वर्ष इस आयोजन में उत्तराखंड राज्य के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, नई दिल्ली, पंजाब, गुजरात, ओड़ीसा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक एवं तमिलनाडु आदि कुल 15 राज्यों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के शुभारंभ पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, निदेशक उद्योग सुधीर चन्द्र नौटियाल, उप निदेशक शैली डबराल, मेला अधिकारी केसी चमोली, जगमोहन बहुगुणा मौजूद रहे।