तीन सप्ताह में हल्के वाहनों के लिए तैयार हो जाएगा दून का वीरपुर पुल
देहरादून। तीन सप्ताह के अन्दर वीरपुर में वैली ब्रिज का निर्माण हो जाएगा। सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिला प्रशासन, सेना, कैंट बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग वीरपुर पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तय हुआ कि पुल निर्माण के बाद हल्के वाहनों का आवगमन शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक जोशी ने सेना एवं लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जनहित की सुविधा के देखते हुए वैली ब्रिज का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होनें सैन्य अधिकारियों से लोक निर्माण विभाग को सैन्य अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 32 मीटर स्पान के 237 लाख की लागत से बनने वाले डबल लेन पुल का निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा।
विदित हो कि वीरपुर पुल गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु एवं दो व्यक्ति घायल हुए थे। पुल गिरने के बाद से 10 से अधिक गांवों की गढ़ी कैंट के साथ आवाजाही पूर्ण रुप से बंद चल रही है, जिससे आम लोगों को अत्यधिक कठिनाई हो रही है।