अपना दूनसामाजिक सरोकार

life support training हासिल कर जीवन रक्षक बनेंगे सिविल डिफैंस वार्डन

संगठन के मुख्य वार्डन डॉ0 कमल घनसाला एवं उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू की शानदार पहल

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

जनसरोकारों के लिए स्वयं सेवा भाव से समर्पित नागरिक सुरक्षा संगठन (सिविल डिफैंस) देहरादून के वार्डन अब life support training प्रशिक्षण हासिल कर हादसे के शिकार लोगों के जीवन रक्षक बनेंगे। सिविल डिफैंस के नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉ0 कमल घनसाला एवं उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू संगठन के लक्ष्यों की दिशा में पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों को निभाने में जुटे हैं।

बुधवार को सिविल डिफैंस दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 02 में आयोजित बैठक में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन पर मंथन किया गया। इस मौके पर उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू ने कहा कि संगठन के मुख्य वार्डन डॉ0 कमल घनसाला ने पदभार संभालने के बाद सभी वार्डनों को चुस्तदुरूस्त बनाने के लिए अधिक से अधिक किए प्रशिक्षित दिए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य भी रखा गया है कि हर माह होने वाली पोस्ट की बैठकों की निरंतरता को कायम रखा जाए।

चन्द्रनगर में सैक्टर वार्डन विपिन खंडूरी के निवास पर आयोजित बैठक में उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू ने जानकरी दी कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को life support training दी जाएगी। प्रशिक्षण के साथ-साथ वार्डनों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा।

बैठक में उप पोस्ट वार्डन वीरेंद्र खंडूरी, सैक्टर वार्डन राजकुमार प्रजापति, गौरव खेड़ा, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button