सीएम ने दायित्व धारियों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया
डीबीएल ब्यूरो/देहरादून
दायित्व धारियों को जो भी दायित्व मिला है वे उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में दायित्व धारियों से भेंट के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने सभी दायित्व धारियों का आह्वान किया कि वे जन समस्याओं के समाधान तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोगी बनें।
उन्होंने कहा कि आगामी 18 मार्च को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी विधान सभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन की सफलता में भी सभी को सहयोगी बनना होगा। उन्होंने कहा कि सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिये क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप करोड़ों की योजनायें स्वीकृत कर उन पर कार्य किया गया है।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत एवं सभी दायित्वधारी उपस्थित थे।