उत्तराखंड
टनकपुर से दिल्ली रेल सेवा – आज से नियमित चलेगी पूर्णागिरी जनशताब्दी
नई दिल्ली/ टनकपुर/ डीबीएल संवादसूत्र
चंपावत जिले के टनकपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे 27 फरवरी से नियमित जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू करने जा रहा है।
इस ट्रेन का नाम पूर्णागिरी जनशताब्दी रखा गया है। शुक्रवार को इस ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 1.25 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टनकपुर से दिल्ली का सफर पौने दस घंटे का होगा।
जानकारी के अनुसार 27 फरवरी से यह ट्रेन अपने नियमित परिचालन के तहत टनकपुर से सुबह 11.25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। करीब पौने दस घंटे के सफर के बाद यह ट्रेन रात 9.35 पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और शाम 4.10 बजे टनकपुर पहुंचेगी।