सीएम त्रिवेंद्र ने किए बाबा केदार के दर्शन, नहीं जा पाए मद्महेश्वर
रुद्रप्रयाग। सीएम त्रिवेंद्र रावत आज भगवान केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे। सुबह साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से सीएम केदारनाथ हैलीपैड पर पहुंचे, जिसके बाद पैदल ही केदारनाथ मन्दिर तक पहुंचे। सबसे पहले सीएम ने बाबा केदार के दर्शन किये, जिसके बाद उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान बद्री विशाल से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की।
केदारनाथ दर्शनों के बाद सीएम को मद्महेश्वर के लिए रवाना होना था, लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकि खराबी के चलते उन्हें सेफ हाउस में इंतजार करना पड़ा। काफी देर तक सीएम केदारनाथ में रुके रहे, जिसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से सीएम देहरादून रवाना हो गए।