उत्तराखंड
सीएम के ओएसडी दीपक डिमरी का निधन
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी दीपक डिमरी का आकस्मिक निधन हो गया है। वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। गुरूवार (आज) सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने विशेष कार्याधिकारी दीपक डिमरी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने दिवंगत दीपक डिमरी के जीएमएस रोड स्थित आवास पर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना। मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी डिमरी के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।