उत्तराखंड
कांग्रेसी विधायकों ने मुख्यमंत्री को बताईं जनसमस्याएं
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शनिवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा ह्दयेश के नेतृत्व में विपक्ष के अन्य विधायकगणों ने मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। नेता प्रतिपक्ष तथा अन्य विधायकगणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री तथा विपक्ष के विधायकगणों के बीच लगभग एक घण्टे तक विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायको की समस्याओं पर उचित कार्यवाही की जाएगी। विधायकगणों ने उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनने तथा उनके समाधान का आश्वासन देने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह चौहान, मनोज रावत, करण माहरा, ममता राकेश, काजी निजामुद्दीन उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, Congress MLAs, problems