माँ डाटकाली मंदिर का वार्षिकोत्सव 15 जुलाई से
देहरादून। माँ डाटकाली मंदिर के छह दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 15 जुलाई से होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डाटकाली मंदिर प्रांगण में महंत रमन प्रसाद गोस्वामी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि इस माह 15 जुलाई से 21 जुलाई तक छह दिवसीय माँ डाटकाली का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 15 जुलाई को भैरव पूजा, 16 जुलाई को शिव पूजा, 17 जुलाई को सुन्दर कांड, 18 जुलाई को नगर परिक्रमा, 20 जुलाई को महाजागरण व 21 जुलाई को भंडारे का आयोजन किया जायेगा। वार्षिकोत्सव में पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की जागरण मंडलियाँ अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
वार्षिकोत्सव में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने की उचित व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी। ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार नगर परिक्रमा को सीमित करने का निर्णय लिया गया। महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने देहरादून वासियों से आग्रह किया है कि सभी श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने के लिए अवश्य पधारें।
बैठक में दिनेश अग्रवाल (टिटू भाई), प्रदेश शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, नरसिंह दास, हरीश मारवा, पंडित अनूप ममगाइंर्, पंडित शैलेन्द्र थपलियाल, रामपद जना, धर्म सोनकर, सन्नी, रोहित बेदी, शिवम गोयल, प्रभात जुयाल, सुनील चौहान, विनीत नागपाल सहित डाट मंदिर सेवा दल के सदस्य मौजूद थे।