दीपिका पादुकोण की बढ़ी मुश्किलें, फिल्म ‘छपाक’ हुई ऑनलाइन लीक
दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की फिल्म ‘छपाक’ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। तमिलरॉकर्स नाम की वेबसाइट पर दीपिका की फिल्म को ऑनलाइन लीक किया गया है। ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ही लीक कर दी गई थी। हालांकि, फिल्म के लीक होने पर मेकर्स का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को ऑनलाइन लीक किया गया है। इससे पहले मरजावां, ड्रीम गर्ल, भारत, कबीर सिंह जैसी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।
इससे पहले दीपिका पादुकोण की फिल्म कानूनी पचड़े में भी फंसी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ की वास्तविक पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट को बिना श्रेय दिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। अपर्णा भट्ट ने वास्तविक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कानूनी लड़ाई लड़ी थी। न्यायाधीश प्रतिभा एम. सिंह ने निर्देश दिया कि यह प्रतिबंध 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर लागू हो जाएगा, वहीं अन्य माध्यमों पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी।