रिस्पना नदी की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीएम
सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर जुर्माना लगाने के दिए निर्देश
जि.सू.कार्या./देहरादून।
देहरादून के राजीवनगर क्षेत्र में रिस्पना नदी की सफाई व्यवस्था कार्य की प्रगति देखने स्वयं जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के अफसरों को हर दिन नदी से कूड़ा उठवाने और गंदे पानी के टैपिंग कार्य की हिदायत दी। डीएम ने नदी के बीच में चैनलाइज कार्य करते हुए पानी की निकासी कराए जाने और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश अफसरों को दिये।
सोमवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम को रिस्पना नदी केे पुनर्जीवित कार्य को गंभीरता के साथ किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने सिंचाई विभाग और जल निगम के अफसरों से इस दिशा में किए जा रहे कार्य की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, नगर निगम के आरके जोशी समेत जल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।