उत्तराखंड
उत्तरकाशी में बॉयोमेट्रिक हाजिरी का डीएम ने किया शुभारंभ
शांति टम्टा
उत्तरकाशी। जिले में अब सभी सरकारी कार्यालयों में बॉयोमेट्रिक प्रणाली से कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज होगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट में इस प्रणाली का शुभारंभ किया। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कार्मिकों की कार्यालय में उपस्थिति को लेकर बॉयोमेट्रिक प्रणाली का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब सभी कर्मचारी नियत समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से निश्चिति तौर पर शासकीय कार्यों के सम्पादन में तेजी आएगी।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, DM, inaugurate, Biometric Attendance