डीएम रुद्रप्रयाग ने किया आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण – बच्चों के लिए घर से भोजन लाने पर जताई नाराजगी
रुद्रप्रयाग/डीबीएल संवाददाता। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सतेराखाल तथा आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी केन्द्र में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यकत्री व सहायिका घर से भोजन बनाकर ला रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए आंगबाडी सहायिका को केन्द्र में ही मेन्यू के अनुरूप भोजन बनाकर बच्चों को खिलाने के निर्देश दिए। कहा कि घर से लाया हुआ भोजन ठण्डा हो जाता है मानकानुसार नहीं होता है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि आंगनवाडी में 10 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें से 7 बच्चे उपस्थित थे। आंगनवाडी केन्द्र में गुड्डा-गुड्डी चार्ट को समय-समय पर भरने, बच्चों को बेहतर शिक्षा व पौष्टिक भोजन कराने के निर्देश दिए गये। राजकीय जूनियर हाईस्कूल सतेराखाल में कक्षा सात में विद्यार्थियों से विज्ञान में प्रकाश संष्लेषण, विटामिन, प्रोटीन आदि के विषय में पूछा गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं को कार्य विभाजन का आदेश तैयार कर जिलाधिकारी को भी देने के निर्देश दिए।