अपना दून
दून अस्पताल में ड्यूटी से गायब दो डाक्टर सस्पेंड
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री रावत ने 2 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स मनीष एवं ध्रुवांचल के ड्यूटी पर उपस्थित न रहने एवं एक नर्स फातिमा द्वारा मरीजों की देखभाल में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री रावत ने मरीजों से बातचीत की एवं अस्पताल द्वारा उनके लिये की जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री रावत ने मरीजों से उनकी समस्याओं के विषय पर बातचीत करते हुए उनके उचित इलाज का आश्वासन दिया। उन्होंने डॉक्टर्स को निर्देश दिये कि गरीबी अथवा पैसे न होने के कारण जिन मरीजों के इलाज में समस्या आ रही है उनका एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाए। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ऐसे मरीजों का इलाज कर सहायता की जाएगी। एक मरीज के ऑर्थो वार्ड के आसपास टॉयलेट की व्यवस्था न होने पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को इसके लिये प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
Key Words : Uttarakhand, Doon Hospital, CM Visit, Doctors Suspended