डोडीताल के गणेश मंदिर दर्शन को महाराष्ट्र से पहुंचे श्रद्धालु
उत्तरकाशी। महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं का एक दल बीते सोमवार को उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित डोडीताल लिए रवाना हुआ। ये श्रद्धालु वहां 25 अगस्त को प्रसिद्ध गणेश मंदिर में आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव में भाग लेंगे।
समुद्रतल से 3050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित डोडीताल की जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से दूरी 14 किमी है। यहां पहुंचने के लिए रोड हेड से 21 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। स्कंद पुराण के केदारखंड में उल्लेख है कि डोडीताल में माता पार्वती ने भगवान गणेश की उत्पत्ति की थी। यहां भगवान गणेश ने महादेव को माता पार्वती के कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया। महादेव ने क्रोधित होकर अपने त्रिशूल से गणेश का शिव धड़ से अलग कर दिया था। माता पार्वती के रौद्ररूप धारण करने पर भोलेनाथ ने गणेश के धड़ में शिशु हाथी का सिर प्रत्यारोपित कर दिया। कालांतर में इस स्थान पर गणेश मंदिर का निर्माण हुआ। भाद्रपद में हर साल यहां गणेश महोत्सव मनाया जाता है। इस बार 25 अगस्त को महोत्सव का आयोजन होगा। इसी निमित्त सोमवार को श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप हनुमान मंदिर में विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Dodital, Ganesh, Pilgrims from Maharashtra