उत्तराखंड

मुख्यमंत्री परिषद बैठक में राज्यों के विकास पर हुआ मंथन

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद् की बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री से राज्य के विकास, सुशासन को मजबूत करने, किसानों एवं गरीबों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया।

बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं राज्य में चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति का लाभ और उड़ान योजना, सेतु-भारतम योजना, मिशन इन्द्रधनुष, ईज आॅफ डूइंग, एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Churning, Development of states, CM’s council meeting

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button