कंडोलिया में फिल्माया जाएगा ‘मेजर निराला’ का मुहूर्त शॉट

पौड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की कहानी मेजर निराला पर आधारित फिल्म का मुहूर्त शाट स्थानीय भूम्याल देव कंडोलिया में फिल्माया जाएगा। हिमश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस गढ़वाली फीचर फिल्म का मुहूर्त शाट प्रदेश के कबीना मंत्री प्रकाश पंत लेंगे। फिल्म में गीत डॉ.निशंक व प्रख्यात लोक गायक व गीतकार नरेंद्रसिंह नेगी के हैं। पटकथा व संवाद देवी प्रसाद सेमवाल, निर्देशन गणेश बीरान, संगीत नरेंद्रसिंह नेगी का है।
डॉ. निशंक की कहानी मेजर निराला में एक देशभक्त सैनिक की मार्मिक कथा है जोकि अपने देश और अपने गांव से अत्यधिक प्रेम करता है। स्थानीय कंडोलिया मंदिर में मुहूर्त शाट के मौके पर प्रदेश के वित्त, पेयजल व संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत, संगीतकार नरेंद्रसिंह नेगी, हिंदी सीरियल की निर्मात्री अपूर्वा बजाज, हिमश्री प्रोडक्शन की प्रोपराइटर आरुषि निशंक, स्थानीय विधायक मुकेश कोली के अलावा गढ़वाली फिल्म जगत से जुड़े कई नामी कलाकार उपस्थित रहेंगे। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर बेचैन कंडियाल ने बताया कि फिल्म की सूटिंग पौड़ी के अलावा रुद्रप्रयाग, चोपता, औली, जोशीमठ, हरिद्वार, ऋषिकेष सहित उत्तराखण्ड के कई स्थानों पर की जाएगी।
Key Words : Uttarakhand, Pauri, Dr. Ramesh Pokhriyal, Story, Major Nirala