विकासनगर में वैन स्कूटी की टक्कर में पूर्व सैन्यकर्मी की मौत
विकासनगर। ब्राॅइट एंजिल स्कूल के समीप एक वैन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार पूूर्व सैन्यकर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेना से सेवानिवृत्त मोहन गुरुंग (61) निवासी बसंतपुर-लक्ष्मणपुर शनिवार को बाड़वाला स्कूटी से घर लौट रहे थे। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्कूल के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे मोहन गुरुंग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लागों ने उन्हें निकट के कालिंदी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुंग की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौकी प्रभारी शमशेर अली ने बताया कि पंचनामा के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, Ex Army Person, Road Exident