जूहा स्कूल बिसार में बच्चों को सिखाएआपदा से बचाव के तरीके

घनश्याम मैंदोली
घाट/चमोली। चमोली जिले के तहसील घाट क्षेत्र के कई गांवों में बारिश व अतिवृष्टि से आई आपदा से प्रभावितों को राहत व बचाव कार्य में सहयोग के लिए आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सहायता (नालसा) योजना के तहत जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया है।
बताते चलें कि विधिक सेवा प्राधिकरण टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ितों को सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों द्वारा सहायता प्रदान करवाने में मदद करने, बिछुड़े हुए परिवार के सदस्यों को मिलवाने, भोजन, दवाई और पेयजल की उपलब्धता, दस्तावेजों के पुनः निर्माण में मदद करने के साथ ही आपदा पीड़ितों के विधिक अधिकारों के सम्बंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
मंगलवार को राजकीय जूहा स्कूल बिसार में पीएलबी घाट की टीम द्वारा आपदा राहत कार्य को लेकर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बचाव व राहत कार्यों के अलावा बच्चों को विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर पीएलबी घाट की टीम के मथुरा प्रसाद त्रिपाठी, घनश्याम प्रसाद मैंदोली, बदरीप्रसाद, दलीलाल, देवेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।