सामाजिक सरोकार

काशी तमिल संगमम के सफल आयोजन के लिए जताया आभार

डीबीएल संवाददाता/ देहरादून।

काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण के सफल आयोजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रामको ग्रुप के चेयरमैन पीआर वेंकटरामा राजा ने कहा कि इस आयोजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाया है। साथ ही पीएम के विजन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार किया है। राजा ने यह बात काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण पर आयोजित समापन समारोह में कही।

नमो घाट पर आयोजित समापन समारोह में रामको ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि संगमम ने युवाओं को हमारी प्राचीन संस्कृतियों को जोड़ने और समझने का काम किया है। उन्होंने कहा कि काशी और तमिल के बीच सदियों पुराना संबंध रहा है, लेकिन ऐसा प्रतीत होने लगा था कि दोनों के बीच दूरी बढ़ रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच की परिकल्पना को साकार बनाने का प्रयास किया गया। पीआर वेंकटरामा राजा ने कहा कि काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी से काशी के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू किया, जो कि दोनों ही शहरों के लिए गर्व की बात है। इसके साथ कई ऐसी घोषणाएं हुई जो काशी और तमिल के बीच रिश्तों को और अधिक मजबूती मिलेगी।

1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग :

काशीकृतमिल संगमम के दूसरे संस्करण का आयोजन बनारस में 17 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया। इससे पूर्व विगत वर्ष 2022 में नवंबरकृदिसंबर माह में काशी तमिल संगमम के पहले संस्करण का आयोजन किया गया था। इस वर्ष काशी तमिल संगमम में सात अलग-अलग समूहों में 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button