रा.म.वि. बड़कोट में निशुल्क बस सेवा संचालन पर जताया आभार
डीबीएल संवाददाता / बड़कोट : राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के छात्रसंघ के अनुरोध पर उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी छात्र-छात्राओं के कॉलेज जाने तथा आने के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया।
राजकीय महाविद्यालय नगर से करीब 8 किलोमीटर दूर तटाऊ नामक स्थान पर स्थित है। जहां जाने के लिए छात्र – छात्राओं को यमुनोत्री हाईवे से छटांगा होते हुए जाना पड़ता है। लेकिन बीते तीन दिनों से छटांगा में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे बंद है और अभी खुलने की संभावना भी नहीं दिखाई दे रही है। मार्ग बंद होने से छात्रों को जान जोखिम में डालकर पैदल ही महाविद्यालय तक जाना पड़ रहा है। इन दिनों छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। जिसका देखते हुए छात्रसंघ के अनुरोध पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए एवं सुविधा के लिए बड़कोट से निशुल्क बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया यह बस सेवा आज सुबह बड़कोट से गडोली होते हुए विभिन्न स्टेशनों से छात्रों को पिकअप कर महाविद्यालय पहुची, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व छात्र संघ ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का निशुल्क बस सेवा शुरू करने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।