संस्कृति एवं संभ्यता
कुण्ड गांव में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जमकर झूमे श्रोता
दिलीप कुमार
कुंड/नौगांव। बाबा बौखनाग मेले के उपलक्ष्य में ग्राम कुण्ड में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। शनिवार देर रात तक तक चले आयोजन के दौरान दिव्यांग गोविंद दास की प्रस्तुतियों को श्रोताओं ने खूब सराहा।
कुण्ड गांव में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में विख्यात सुन्दर प्रेमी ने गढ़वाली लोक गायक अपने गीतों से श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। जौनसार बावर के डब्लू आर्य ने तान्दा प्रभा, चुयियो रंईयो आदि प्रस्तुतियों देकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। कुण्ड के कलाकार पंकज और हिना ने ‘हे कौशल्या भग्यामी’ पर दर्शकों को खूब झुमाया।
इस अवसर पर लाखामंडल निवासी गढ़वाली फिल्म निर्माता बाबू राम शर्मा, प्यारे लाल हिमानी, रमेश चन्द सैलानी, रमेश रमोला, जयलाल, जोगी प्रधान सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Festive listener Evening Kund Village