उत्तराखंड
त्यूनी में हादसे का कारण न बन जाए वन विभाग का बेरियर !
त्यूनी। वन प्रभाग चकराता त्यूनी मोटर मार्ग पर लगा वन विभाग का बेरियर पिछले करीब दो माह से टूटा पड़ा है, लेकिन विभाग मामले से अनजान बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने डीएपफओ को शिकायती पत्र भेजकर गुन्डा गांव में विभाग के बेरियर की बदहाल हालत से अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि बेरियर करीब दो माह से टूटा हुआ है और रस्सी के सहारे टिका हुआ है। ऐसे में किसी भी समय हादसा हो सकता है। उन्होंने बेरियर की शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है। पत्र में में एनएस पंवार, प्रधान लायक राम, गोल्डी कुकरेजा, हरदयाल सिंह, प्रदीप आदि के हस्ताक्षर शामिल थे।
Key Words : Uttarakhand, Tuni, Forest Bairiyar, Accident