सामाजिक सरोकार
Social interest : दिव्यांग छात्रावास को आर्थिक सहायता दी
राकेश चौहान / चकराता – देहरादून।
जौनसार के अष्टाड गांव निवासी रिटायर्ड IPS जगत राम जोशी पिछले 25 वर्षो से जरूरतमंदों की कर रहे हर संभव मदद
उत्तरकाशी जिले के परमार्थ विजय पब्लिक दिव्यांग छात्रवास तुनाल्का नौगांव को आर्थिक सहयोग प्रदान कर जौनसार के अष्टाड गांव निवासी रिटायर्ड IPS जगत राम जोशी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।
तुनाल्का नौगांव विजय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय जोशी ने आर्थिक मदद के लिए रिटायर्ड IPS जगतराम जोशी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सहयोग के रूप में प्राप्त हुई एक लाख बासठ हजार रुपये की धनराशि ने छात्रावास के बच्चों और स्टाफ के चेहरों पर मुस्कान लौटाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि को छात्रावास के बेहद आवश्यक और जरूरी कार्यों पर व्यय किया जाएगा।