कोई चोटिल हो या मरे इनकी बला से !

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
देहरादून शहर के वार्ड 2 कंडोली चिड़ोंवाली क्षेत्र की सड़क इन दिनों जानलेवा बनी हुई है। कई दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार बन चुके हैं। दीपावली के त्योहार के समय सड़क के मरम्मत कार्य से जहां लोग नाखुश हैं वही निर्माण कार्य के चलते सड़क से उड़ रही धूल मिट्टी से स्थानीय लोगों में गुस्सा है।
कंडोली क्षेत्र में कुछ महीनों पहले उत्तराखंड जल संस्थान की ओर से अमृत योजना के तहत सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया था। कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद खुदाई वाली जगह को मिट्टी डालकर ढक दिया गया था। जिससे आवागमन में परेशानी के अलावा स्थानीय लोगों को दिनभर धूल मिट्टी के गुबार को झेलना पड़ रहा था। लंबा समय बीत जाने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय निवासियों में विभाग की कार्यशैली से नाराजगी बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दीपावली के त्योहार में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। ऐसे में आनन फानन में किये जा रहे सड़क मरम्मत के कार्य से लोगों को और अधिक असुविधा हो रही है। सड़क पर पत्थर और मिट्टी पर फिसलकर दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि विभाग को बस अपना बजट ठिकाने लगाने की जल्दी है, कोई चोटिल हो या मरे इनकी बला से। ऐसे हालात में बड़े हादसे से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।