क्राइम
हरदा के स्टिंग मामले की सुनवाई अब 18 को
नैनीताल। बहुचर्चित हरीश रावत स्टिंग मामले में हाई कोर्ट ने सुनवाई महीने भर के लिए टाल दी है। पिछले साल सियासी बवंडर के दौरान सामने आए स्टिंग ऑपरेशन में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात कहते हुए दिख रहे थे। सीबीआई जांच से बचने को हरीश रावत ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। भाजपा नेता हरक सिंह रावत भी इस सीडी में शामिल हैं। कोर्ट ने उनसे भी जवाब मांगा है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हरक सिंह के वकील ने जवाब दाखिल करने को वक्त मांगा। न्यायाधीश यूसी ध्यानी ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 18 अप्रैल तय की है।
Key Words : Uttarakhand, Nanital, High Court, sting case, CD