उत्तराखंड

3 से 5 अगस्त राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। मौसम विभाग की आज जारी चेतावनी के अनुसार अगले 24 घण्टे विशेषकर कुमांऊ में भारी वर्षा की सम्भावना है, इसके अलावा 3,4,5 अगस्त को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने सभी उप जिलाधिकारियों, राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम पंचायत व विकास अधिकारियोंके साथ आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों थानों, तहसीलों आदि को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को नदी, नालों, के समीप रहने वाले परिवारों को चिन्हित करते हुए अनयंत्र स्थान पर सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सूचना/आपदा/घटना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 एवं टोल-फ्री न0 1077 पर सम्पर्क करें।

जिले के ये मोटर मार्ग हैं बंद :

जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्तर्गत साहिया मीनस अटाल मोटर मार्ग, मंगरौली अस्टाड मोटर मार्ग, किमटी लानी मथेउ मोटर मार्ग, मुन्घीघाटी मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत बाईला मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button