हिमालयन प्रिमियर क्रिकेट लीग 5 अक्टूबर से दून में
विजेता टीम को 7 लाख रुपये और रनरअप टीम को 5 लाख व प्लेयर आफ द सीरीज खिलाड़ी को एक रॉयल इनफील्ड मोटर बाइक :
देहरादून। देहरादून में 22 अक्टूबर से हिमालयन प्रिमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस लीग का उदेश्य उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें अवसर देना है। हिमालयन प्रिमियर लीग में सिर्फ प्रदेश के ही खिलाड़ी भाग लेंगे। इस लीग में प्रदेश की 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
बुधवार को दून के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिमालयन प्रिमयर लीग के डायरेक्टर देशराज नेगी, संरक्षक प्रवीण पुरोहित व अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने बताया कि 22 अक्टूबर से शुरू हो रही हिमालयन प्रिमियर लीग में दून रॉयल्स, टिहरी वारियरस, रॉयल चैलेंजर्स, पौडी पैंथरइलेवन, किंग्सइलेवन कुमाऊ, श्रीनगर सुपरकिंग्स, मसूरी मून स्टार, गोल्डन स्टेट वयरियरस कोटद्वार और यंग स्टार उत्तरकाशी तथा सनराइजर्स ऋषिकेश की टीमें भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि लीग के सभी मैच दून क्रिकेट एकेडमी कुवांवाला के ग्राउंड में खेले जाएंगे। यह आयोजन एक महीने तक चलेगा। लीग में जीतने वाली टीम को 7 लाख रुपये और रनरअप टीम को 5 लाख व प्लेयर आफ द सीरीज खिलाड़ी को एक रॉयल इनफील्ड मोटर बाइक पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
प्रेस वार्ता में प्रकाश पुरोहित, सुनिल उनियाल, वीर सिंह पंवार संदीप प्रधान, महावीर रावत, विजय सिंह, आदेश राणा, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।
key Words : Uttarakhand, Dehradun, Himalayan Premier League, October