अपना दून
कल 08 फरवरी को दून के स्कूलों में रहेगी छुट्टी
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। भारत मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों एवं कुछ स्थानों पर भारी वर्षाध्बर्फबारी होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय व गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही सभी आंगवाडी केन्द्रों में 08 फरवरी 2019 को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को जनपद में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिये।