महिला किसानों को वितरित किए सब्जियों के हाईब्रिड बीज

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की संस्था सेवा-टीएचडीसी द्वारा सामाजिक एवं पर्यावरण केन्द्र, जौलीग्रांट में टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र भानियावाला की महिला किसानों को मौसमी सब्जियों के हाईब्रिड बीजों का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्थान के महाप्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यह पहल किसानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए की जा रही है।
गुरूवार को बीज वितरण के बाद महाप्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह ने एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी संस्था के तत्वावधान में स्थापित किए गए पेपर बैग केन्द्र का उद्घाटन भी किया गया। सेवा टीएचडीसी द्वारा जौलीग्रांट केन्द्र में बांध प्रभावित महिलाओं को पेपर कनवर्जन का प्रशिक्षण माह जून, 2018 में करवाया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त बांध प्रभावित महिलाओं ने अपनी आजीविका सम्बर्द्धन की दिशा में यह उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर टीएचडीसी के वरिष्ठ प्रबन्धक सुनील साह, ग्राम अठूरवाला की ग्राम प्रधान मंजू चमोली, एकलव्य सोसायटी की अध्यक्ष पुष्पा नेगी सहित क्षेत्र की करीब 80 महिलाएं उपस्थित थीं।