उत्तराखंड में एनएचएम के तहत 108 सेवा के संचालन की मांग
देहरादून। उत्तराखण्ड 108 एवं केकेएस फील्ड कर्मचारी संघ ने हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी 108 सेवा का संचालन एनएचएम के तहत करने की मांग की है।
गुरूवार को देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड में 108 सेवा का संचालन तो किया जा रहा है किन्तु सेवा नियमावली न बनने के अभाव में कर्मचारी समस्याओं की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी आपातकालीन सेवा का संचालन एनएचएम के तहत किया जाना चाहिए।
नीरज शर्मा ने कहा कि श्रम विभाग के मानकों के विपरीत 108 सेवा के कर्मचारी 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं जो किसी भी तरह से न्यायोचित नही है। उन्हांने कहा कि श्रम विभाग के कानून के तहत अगर किसी कर्मचारी से आठ से अधिक घंटे की सेवा ली जा रही है तो उसका अतिरिक्त भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने संघ ने समान कार्य का समान वेतनमान लागू करने की भी मांग की है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार को 108 सेवा के फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए एक कमेटी का गठन करना चाहिए। जिससे की कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके। साथ ही संघ ने कर्मचारियों के वेतन व बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग भी उठाई गई।